केरल की 140 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान शुरू

तिरुवनंतपुरम, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। केरल विधानसभा की 140 सीटों के लिए बुधवार की सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। इन चुनावों में 1,41,62,025 महिलाएं, 1,32,83,724 पुरुष और 290 ट्रांसजेंडर मतदाता 957 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। राज्य भर में लोग मतदान के समय से पहले ही कतार में लग गए थे।

मतदान सख्त कोविड प्रोटोकॉल के तहत किया जा रहा है। 2016 के चुनावों में 21,498 मतदान केंद्र बनाए गए थे, लेकिन इस बार कोविड महामारी के कारण मतदान केंद्रों की संख्या 40,771 है। मतदान शाम 7 बजे तक चलेगा और आखिरी का एक घंटा कोविड पॉजिटिव मरीजों और क्वोरंटीन में रह रहे लोगों के लिए रखा गया है।

चुनाव लड़ने वाले प्रमुख राजनीतिक दलों में सत्तारूढ़ सीपीआई-एम के नेतृत्व वाला लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ), कांग्रेस ने नेतृत्व वाला यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) और भाजपा ने नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) हैं।

2016 के चुनावों में एलडीएफ के 91 विधायक, यूडीएफ के 47 विधायक, एनडीए का 1 और 1 स्वतंत्र विधायक चुनकर आए थे।

वहीं चुनाव अधिकारियों ने सुबह 5.30 बजे मॉक पोलिंग करके सभी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को चेक किया था। इन चुनावों के लिए केरल पुलिस के 59,292 अधिकारी-कर्मचारियों और सीआईएसएऊ, सीआरपीएफ और बीएसएफ की 140 कंपनियों को भी तैनात किया गया है। ऐसा पहली बार है, जब राज्य में किसी भी मतदान के लिए इतनी बड़ी संख्या में केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है।

इन विधानसभा चुनावों के नतीजे 2 मई को आएंगे।

–आईएएनएस

एसडीजे/आरजेएस