केरल : फर्जी वोटिंग को लेकर महिला हिरासत में

कासरगोड (केरल), 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| केरल के मंजेश्वरम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सोमवार को एक मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी की शिकायत पर एक महिला को फर्जी मतदान करने के आरोप में हिरासत में ले लिया गया। चुनाव अधिकारियों के अनुसार, नबीसा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता नहीं थी।

बकरबयाल मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी को नबीसा पर शक होने के बाद उन्होंने तुरंत शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

मंजेश्वरम में कांग्रेस की अगुवाई वाले यूडीएफ के इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग व भाजपा के बीच कड़ी टक्कर है।

साल 2016 में आईयूएमएल उम्मीदवार ने भाजपा के खिलाफ 89 वोट के अंतर से जीत हासिल की।

आईयूएमएल के उम्मीदवार अब्दुल रजाक का बीते साल निधन हो गया, इसलिए उपचुनाव की जरूरत पड़ी।