केरल विधानसभा चुनाव : बारिश के बावजूद मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे लोग

तिरुवनंतपुरम, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| केरल में सोमवार सुबह बारिश होने के बावजूद पांच विधानसभा सीटों पर मतदाताओं के अच्छी संख्या में पहुंचने पर सभी तीन राजनीतिक मोर्चो ने राहत की सांस ली है। यहां वतियूर्कायू, अरूर, कोन्नी, एर्नाकुलम और मंजेश्वरम सीटों पर 846 मतदान केंद्रों पर कुल 9,57,509 मतदाता 35 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। यहां 4,91,455 पुरुष और 4,66,047 महिला मतदाता हैं।

सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम 6.30 बजे तक राजी रहेगा।

मंजेश्वरम को छोड़कर अन्य चार सीटों पर मध्यम से तेज बारिश हो रही है।

अरूर को छोड़कर अन्य चार सीटों पर कांग्रेस की अगुआई वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) का कब्जा है।

जहां मंजेश्वरम सीट पर यूडीएफ विधायक पी.बी. अब्दुल रज्जाक के निधन के कारण उपचुनाव कराना पड़ रहा है वहीं अन्य चार सीटों के विधायकों के लोकसभा चुनाव जीतने के कारण वहां उपचुनाव कराया जा रहा है।