केरल सीपीआई संभवत: अपने छह मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं देगी : सूत्र

तिरुवनंतपुरम, 12 फरवरी (आईएएनएस)। केरल सीपीआई संभवत: तीन मंत्रियों सहित अपने छह विधायकों को आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं देगी। इन्होंने विधायक के तौर पर अपने तीन कार्यकाल को पूरा कर लिया है।

तटीय राज्य में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार में सीपीआई दूसरी सबसे बड़ा सहयोगी है। 2016 के विधानसभा चुनावों में, सीपीआई ने 27 सीटों पर चुनाव लड़ा और 19 पर जीत हासिल की थी।

इस बात की संभावना नहीं है कि राज्य के मंत्री के राजू, पी थिलोथमन और वीएस सुनील कुमार को अप्रैल-मई 2017 के चुनावों में सीपीआई से टिकट मिलेगा। अन्य सीपीआई विधायक ईएस बिजिमोल, सी दिवाकरन और मुलकारा रत्नाकरन को टिकट नहीं दिए जाने की संभावना है।

वहीं राजस्व मंत्री ई. चंद्रशेखरन को एक और मौका मिलेगा, क्योंकि विधायक के रूप में उन्होंने दो बार ही अपना कार्यकाल पूरा किया है।

सीपीआई के एक शीर्ष नेता ने कहा कि यह संभावना नहीं है कि इस बार कोई छूट दी जाएगी, हालांकि 2016 में कुछ छूट दी गई थी।

दूसरी ओर, विपक्षी कांग्रेस ने अपने सभी 22 मौजूदा विधायकों को मैदान में उतारने पर सहमति व्यक्त की है

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम