कैम्प और अंतर्राष्ट्रीय मैच से खिलाड़ी फिट रहते हैं : मेयमोल रॉकी

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारतीय महिला फुटबाल टीम की मुख्य कोच मेयमोल रॉकी का मानना है कि लगातार अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट खेलने के कारण खिलाड़ी पूरे साल फिट रहते हैं। अगले महीने भारतीय टीम वियतनाम के खिलाफ दो दोस्ताना मैच खेलने के लिए तैयार है। इन मुकाबलों की तैयारी के लिए खिलाड़ी यहां ट्रेनिंग कैम्प में हिस्सा ले रहे हैं।

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एर्आएफएफ) ने कैम्प से पहले रॉकी के हवाले से बताया, “हम लगातार टूर्नामेंट यार अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं। लगभर हर महीने हमारा कैम्प होता है और इसके कारण हमारे खिलाड़ियों की फिटनेस भी बनी रहती है।”

भारत ने इस साल हीरो गोल्ड कप, सैफ चैम्पियनशिप और एएफसी ओलम्पिक क्वालीफायर राउंड-2 में कई अहम मुकाबले खेले हैं।

वियतनाम के खिलाफ होने वाले मुकाबले पर रॉकी ने कहा, “वियतनाम एक बहुत अच्छी टीम है और उसके जैसी कठिन टीम के खिलाफ खेलना हमारे विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने हाल ही में थाईलैंड को हराया है, जो कि विश्व कप में खेल चुकी है इसलिए वे निश्चित रूप एक बेहतरीन टीम है।”