कोपा अमेरिका : जापान ने उरुग्वे को 2-2 की बराबरी पर रोका

पोरटो अलेग्रे (ब्राजील), 21 जून (आईएएनएस)| जापान ने गुरुवार को यहां खेले गए कोपा अमेरिका मुकाबले में उरुग्वे को 2-2 की बराबरी पर रोक दिया। इस बराबरी के मुकाबले के कारण उरुग्वे की टीम इस शीर्ष महाद्वीपीय आयोजन के क्वार्टर फाइनल में जगह नहीं बना सकी।

इस अहम मुकाबले में आमंत्रित टीम के तौर पर खेल रही जापान की टीम ने दो बार बढ़त हासिल की लेकिन दोनों ही बार उरुग्वे की टीम बराबरी करने में सफल रही।

मैच का पहला गोल 25वें मिनट में जापान के कोजी मयोशी ने किया। इसके बाद लुइस सुआरेज ने पेनाल्टी पर 32वें मिनट में गोल करते हुए स्कोर 1-1 कर दिया।

कोजी ने एक बार फिर 59वें मिनट में गोल करते हुए जापान को आगे कर दिया लेकिन जोस गिमेनेज ने 66वें मिनट में किए गए गोल की मदद से स्कोर 2-2 कर दिया।

इस मुकाबले से हासिल एक अंक लेकर उरुग्वे की टीम ग्रुप-सी में चार अंको के साथ पहले स्थान पर है जबकि चिली के तीन अंक हैं। जापान और इक्वाडोर का खाता नहीं खुला है।