कोरेगांव भीमा दंगा: एकबोटे ने जमानत हेतु लगाई हाईकोर्ट से दरकार

पुणे : जिला न्यायालय से गिरफ्तारी पूर्व जमानत खारिज होने के बाद कोरेगांव भीमा दंगा- फसाद को लेकर जिनके खिलाफ मामला दर्ज है, समस्त हिंदू आघाडी के कार्याध्यक्ष मिलिंद एकबोटे ने मुंबई हाईकोर्ट में दरकार लगाई है। इसकी अर्जी पर 31 जनवरी को सुनवाई होने जा रही है।

इस दंगा- फसाद में एकबोटे के खिलाफ एट्रॉसिटी से लेकर विविध गंभीर स्वरूप के अपराधिक मामले दर्ज हैं, इसे गंभीर मामला बताते हुए जिला न्यायालय ने 22 जनवरी को उनकी गिरफ्तारी पूर्व जमानत की अर्जी खारिज की दी है।

इसके चलते उनकी गिरफ्तारी के आसार तेज हो चले थे, हांलाकि अब हाईकोर्ट में दरकार लगाए जाने से वहां से उन्हें राहत मिलती है या नहीं? इसकी उत्सुकता बढ गई है। एकबोटे के वकीलों ने दावा किया है कि जब यह घटना घटी तब वे मौके पर मौजूद नहीं थे।