कोरोना वैक्सीन लेने वालों को सर्टिफिकेट दे सकती है जापानी सरकार

टोक्यो, 16 मार्च (आईएएनएस)। जापान के एक मंत्री ने कहा है कि ऐसी संभावना है कि देश में जिन लोगों को कोरोनावायरस वैक्सीन दिए जा चुके हैं, उन्हें प्रमाण पत्र जारी किया जा सकता है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को संसदीय सत्र में कोनो ने कहा, यदि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनुरोध किया जाए तो हमारे पास टीकाकरण का सर्टिफिकेट जारी करने पर विचार करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं होगा।

कोनो की टिप्पणी को लेकर सरकारी सूत्रों का कहना है कि सोमवार को ग्रेटर टोक्यो रीजन के आपातकाल की स्थिति से बाहर निकलने की संभावना लग रही है।

बता दें कि जापानी प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा ने 7 जनवरी को एक महीने के लिए ग्रेटर टोक्यो रीजन में आपातकाल की घोषणा की थी। इसके बाद 7 मार्च को इसे एक और महीने के लिए बढ़ा दिया गया था। बाद में टोक्यो, सीतामा, कनागावा और चिबा प्रान्तों के लिए इसे 21 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया था।

पिछले 24 घंटों में देश में 695 नए मामले सामने आने के बाद अब यहां कुल मामलों की संख्या 4,49,318 हो गई है। वहीं इस घातक वायरस के कारण 8,632 लोगों की मौत हो चुकी है।

–आईएएनएस

एसडीजे/एसकेपी