कोलकाता टेस्ट : पहले दिन भारत को 68 रनों की बढ़त

कोलकाता, 22 नवंबर (आईएएनएस)| भारत ने यहां ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे अपने पहले दिन-रात टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार का अंत बांग्लादेश पर 68 रनों की बढ़त के साथ किया।

पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए हैं। स्टम्प्स तक कप्तान विराट कोहली 59 और उप-कप्तान अजिंक्य राहणे 23 रन बनाकर खेल रहे हैं। बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 106 रन ही बना सकी थी।

भारत ने मयंक अग्रवाल (14), रोहित शर्मा (21) और चेतेश्वर पुजारा (55) के विकेट खोए हैं।

इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया और ईशांत शर्मा की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने उनके इस फैसले को गलत साबित कर दिया। ईशांत ने पांच विकेट अपने नाम किए।

बांग्लादेश के लिए सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए। लिटन दास ने 24 रनों का योगदान दिया लेकिन वह चोट के कारण मैच से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर मेहेदी हसन मिराज को कॉन्सेशन खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। वहीं नईम हसन को भी चोट के कारण बाहर जाना पड़ा और उनके स्थान पर ताइजुल इस्लाम कॉन्सेशन खिलाड़ी के तौर पर टीम में आए हैं।

यह दोनों टीमों के बीच खेली जा रही दो मैचों की सीरीज का आखिरी मैच है। भारत सीरीज में 1-0 से आगे है।