कोविड-19 के कारण रियो टेनिस टूर्नामेंट रद्द

रियो डी जनेरियो, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। ब्राजील में 2021 रियो ओपन के आयोजकों ने कहा है कि कोविड -19 महामारी के कारण इस एटीपी आयोजन पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।

आयोजकों ने गुरुवार को ट्वीट किया, कोरोनोवायरस महामारी को लेकर जारी अनिश्चितता के कारण रियो ओपन 2021 में नहीं होगा। दक्षिण अमेरिका में सबसे बड़े टेनिस टूर्नामेंट का 8वां संस्करण अब फरवरी 2022 में आयोजित किया जाएगा।

टूर्नामें को मूल रूप से फरवरी के लिए निर्धारित किया गया था और स्वास्थ्य संकट, डीपीए रिपोर्ट के कारण स्थगित कर दिया गया था

टूर्नामेंट के निदेशक लुइज कार्वाल्हो ने एक बयान में कहा, हम अंत तक 2021 में इस आयोजन को कराने के लिए लड़े, लेकिन दुर्भाग्य से यह संभव नहीं था।

महामारी से ब्राजील दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित देशों में से एक रहा है। देश में इस बीमारी से अब तक 321,515 लोगों की जान जा चुकी है जबकि यहां कुल 1.27 करोड़ मामले पाए गए हैं।

— आईएएनएस

जेएनएस