कोविड-19 : बीएचयू में ऑफलाइन कक्षाएं निलंबित

वाराणसी, 23 मार्च (आईएएनएस)। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) ने अगले आदेश तक सभी ऑफलाइन कक्षाओं को निलंबित कर दिया है।

यह फैसला कोविड मामलों में उछाल को देखते हुए लिया गया है। ऑनलाइन मोड में कक्षाएं जारी रहेंगी।

बीएचयू प्रवक्ता के अनुसार, सभी छात्रों को अपने घरों में लौटने की सलाह दी गई है और परिसर में किसी भी प्रकार के होली समारोह पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

वाराणसी में कोविड मामलों के बढ़ने के बाद यह निर्णय लिया गया।

विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने कहा कि अप्रैल के पहले सप्ताह में स्थिति की समीक्षा की जाएगी जिसके बाद ऑफलाइन कक्षाओं को फिर से शुरू करने पर निर्णय लिया जाएगा।

–आईएएनएस

एसकेपी