कोविड 19 से लड़ने में चीन, भारत के साथ है: चीनी राजदूत

नई दिल्ली, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत में चीनी दूतावास के प्रवक्ता वांग जि़याओजियान ने कहा, चीनी सरकार और बहां के लोग कोविड 19 महामारी से लड़ने में भारत सरकार और भारत के लोगों के साथ मजबूती से खड़े हैं।

वांग ने भारत में कोविड 19 स्थिति पर मीडिया क्वेरी के जवाब में सोमवार को कहा, हम चीनी कंपनियों को भारत में मेडिकल सप्लाई की सुविधा के लिए सक्रिय रूप से सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे और मार्गदर्शन करेंगे, और भारत की जरूरत के मुताबिक सहायता प्रदान करेंगे।

कोविड 19 महामारी मानवजाति की दुश्मन है, हमें अंतर्राष्ट्रीय एकजुटता और पारस्परिक सहायता की आवश्यकता है, वांग ने कहा, चीन भारत में हाल ही में गंभीर महामारी की स्थिति के लिए दिल से सहानुभूति व्यक्त करता है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत को चिकित्सा आपूर्ति की कमी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि देश कोविड 19 की दूसरी लहर की चपेट में है।

संघीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत का कोविड 19 टैली आज बढ़कर 17336,307 हो गया, जिसमें पिछले 24 घंटों में 323,144 नए मामले दर्ज किए गए है।

–आईएएनएस

एमएसबी/एएनएम