खाद्य पदार्थो के दाम बढ़ने से अगस्त में 3.21 फीसदी बढ़ी खुदरा महंगाई (लीड-1)

नई दिल्ली, 12 सितम्बर (आईएएनएस)| खाद्य पदार्थो के दाम बढ़ने के कारण खुदरा महंगाई दर अगस्त महीने में बढ़कर 3.21 फीसदी हो गई। इससे पहले जुलाई में खुदरा महंगाई दर 3.15 फीसदी दर्ज की गई थी। खुदरा महंगाई दर के ये आधिकारिक आंकड़े गुरुवार को जारी किए गए।

हालांकि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) अगस्त महीने में पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले कम है जब खुदरा महंगाई दर 3.69 फीसदी दर्ज की गई थी।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) अगस्त महीने में बढ़कर 2.99 फीसदी हो गई जबकि जुलाई 2019 में इसमें 2.36 फीसदी और अगस्त 2018 में 0.29 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी।