गणगौर त्यौहार के अवसर पर राजस्थानी महिलाओं ने पेश किए अपने जौहार

पुणे : पुणेसमाचार
पुणे के रविवार पेठ में महालक्ष्मी महिला मंडल की ओर से गणगौर त्यौहार के अवसर सिंजारा नामक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में 200 से 250 राजस्थानी महिलाएं उपस्थित थी. इस कार्यक्रम में सभी महिलाएं 16 श्रृंगार करके उपस्थित थी, गणगौर त्याहौर में 16 श्रृंगार का काफी महत्व है, यह कार्यक्रम रविवार पेठ स्थित राम मंदिर के सांस्कृतिक भवन में आयोजित किया गया था.
कार्यक्रम की शुरुवात में महिलाओं ने गौरी से संबंधित गीत गाए और नृत्य किए, उसके बाद घूमर गाने पर महिलाओं ने अपना नृत्य पेश किया. कार्यक्रम में 16 श्रृंगार नामक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था, जिसमें महिलाओं ने फैशन शो के जरिए अपने श्रृंगार को प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के दौरान ही महिलाओं ने स्वादिष्ट व्यंजन का भी लुफ्त उठाया और उसके बाद राम मंदिर से महिलाओं ने जुलूस निकाला और वापस राममंदिर में ही आकर यह जुलूस का समापन किया.