गणतंत्र दिवस पर शिवराज ने रीवा में ध्वज फहराया

भोपाल, (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है, ध्वजारोहण किया गया और रंगारंग कार्यक्रमों का क्रम जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। वहीं मंत्रियों और जिलाधिकरियों ने जिला स्तर पर आयोजित समारोह में ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेष का वाचन किया।

रीवा के एसएएफ मैदान में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री चौहान ने ध्वजरोहण कर परेड की सलामी ली। इस दौरान बीते 11 माह में जनहित में किए गए कार्यो के साथ आगामी रोडमैप को मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों ने राज्य की जनता के सामने रखा।

भोपाल मुख्यालय पर विधानसभा के सामयिक अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा और 31 जिला मुख्यालयों पर मंत्रि-परिषद के सदस्यों ने जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मुख्यमंत्री चौहान के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। वहीं शेष 20 जिलों के जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह में जिलाधिकारियों ने ध्वजारोहण किया।

–आईएएनएस

एसएनपी-एसकेपी