गिरफ्तार 3 बांग्लादेशी जवान बीजीबी को सौंपे गए

अगरतला, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)| सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने भारतीय क्षेत्र में अनधिकारिक रूप से घुस आए बांग्लादेश की रैपिड एक्शन बटालियन के तीन जवानों और दो महिलाओं को गिरफ्तार कर उन्हें वापस बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश(बीजीबी) को सौंप दिया।

यह जानकारी बीएसएफ के एक अधिकारी ने शनिवार को दी। अधिकारी ने बताया कि भारत और बांग्लादेश के बीच समन्वित सीमा प्रबंधन योजना के तहत एक फ्लैग मीटिंग के बाद दो महिलाओं और आरएबी की इंटेलिजेंस विंग की 11वीं बटालियन के तीन जवानों को बीजीबी को सौंप दिया गया।

अधिकारी ने कहा, “आरएबी जवान दो बांग्लादेशी महिलाओं के साथ गुरुवार रात एक भारतीय और एक बांग्लादेशी ड्रग तस्कर को पकड़ने के लिए गैर-कानूनी तरीके से भारतीय क्षेत्र के सोनामुरा (पश्चिमी त्रिपुरा) में घुस आए थे।”

बीएसएफ द्वारा ली गई उनकी तलाशी के दौरान आरएबी जवानों के पास से एक भरी बंदूक, सात फोन सेट, बांग्लादेशी मुद्रा 1,52,412 टका, दो हथकड़ी और पहचान पत्र पाए गए।

त्रिपुरा राज्य तीन तरफ से बांग्लादेश से घिरा हुआ है। राज्य बांग्लादेश के साथ 856 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है।