गुजरात ने कोविशील्ड की 2.76 लाख खुराक प्राप्त की

गांधीनगर, 12 जनवरी (आईएएनएस)। कोविड -19 वैक्सीन की 2,76,000 खुराक का पहला बैच मंगलवार को अहमदाबाद के सरदार पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचा। वैक्सीन को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) पुणे से लाया गया।

गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कोविशील्ड वैक्सीन के पहले बैच की आगवानी की। जिन्होंने गांधीनगर, भावनगर और अहमदाबाद में विभिन्न भंडारण डिपो के लिए रेफ्रिजरेटेड वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जहां 16 जनवरी से टीकाकरण का पहला चरण शुरू होने तक खुराक सुरक्षित रखा जाएगा। इस दौरान हवाईअड्डे पर गृह राज्य मंत्री (एमओएस) प्रदीपसिंह जडेजा भी मौजूद थे।

पटेल ने मीडियाकर्मियों को कहा, हमें 23 बक्से मिले हैं, जिनमें से प्रत्येक में वैक्सीन की 12,000 खुराक हैं। इनमें से आठ को गांधीनगर में राज्य के वैक्सीन स्टोर, 10 को अहमदाबाद के रिजनल वैक्सीन स्टोर और पांच को विशेष रूप से ट्रांसपोर्टेशन के लिए बनाए गए ग्रीन कॉरिडोर के जरिए भावनगर जोन में भेजा जाएगा।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम