गुजरात में लगे भूकंप झटके

अहमदाबाद : गुजरात में गुरुवार तड़के सुबह 4 बजकर 03 मिनट पर 4.6 की तीव्रता वाले भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इस भूकंप के झटके में किसी तरह से जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। राज्य के हंजियासर में आए इस भूकंप ने लोगों को नींद से जगा दिया और लोग अचानक दहशत में आ गये। बता दें कि जनवरी में उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किये गये थे। अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा पर 6.1 तीव्रता का भूकंप आने के बाद यह झटके महसूस हुए थे।