गुरुग्राम के पार्षद का कोविड से निधन

गुरुग्राम, 31 मई (आईएएनएस)। गुरुग्राम नगर निगम (एमसीजी) के पार्षद आर.एस. राठी का कोविड से संबंधित स्वास्थ्य जटिलताओं के बाद निधन हो गया। वह 55 वर्ष के थे।

अधिकारियों के अनुसार, वार्ड नंबर 34 के राठी ने कुछ दिन पहले कोविड के लिए पॉजिटिव परीक्षण किया था और एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।

अरावली के जंगलों को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे सक्रिय कार्यकर्ता राठी की रविवार देर रात मौत हो गई। उनके माता- पिता का निधन 12 और 13 मई को हुआ था।

एमसीजी के मेयर मधु आजाद ने राठी के निधन पर शोक जताया है।

रविवार को गुरुग्राम में 346 लोग इस वायरस से ठीक हो गए, जबकि 110 नए मामले सामने आए।

दैनिक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, गुरुग्राम में अब तक 1,77,297 लोग ठीक हो चुके हैं।

गुरुग्राम जिले में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,727 है, जिनमें से 1,478 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

–आईएएनएस

एमएसबी/आरजेएस