गुरुग्राम नगर आयुक्त ने किया मानसून से पहले क्षेत्रों का निरीक्षण

गुरुग्राम, 24 जून (आईएएनएस)। गुरुग्राम के नगर आयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने गुरुवार को मानसून शुरू होने से पहले निगम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए यहां कई इलाकों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने अधिकारियों से फीडबैक लिया और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए।

आहूजा ने अधिकारियों को मानसून से पहले नालों, सीवरेज, सड़कों, गलियों की पर्याप्त सफाई सुनिश्चित करने और मैनपावर के साथ वाटर पंप लगाने के निर्देश दिए।

मीडिया से बात करते हुए आयुक्त ने कहा कि उन्होंने एमसीजी की इंजीनियरिंग विंग को मानसून के दौरान जलजमाव की समस्या को ठीक करने के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा, एमसीजी पूरी कोशिश कर रहा है कि इस बार गुरुग्राम में किसी को भी मानसून के दौरान किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।

एमसीजी कमिश्नर ने शांति नगर, मरला, लक्ष्मी गार्डन, पटौदी रोड, बस डिपो, रेलवे पुलिया सेक्टर-9, नई बसई वाटर पोंड, लक्ष्मण विहार-सेक्टर-4 समेत अन्य का दौरा किया।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम