गोल्फ : ओपन चैम्पियनशिप में संयुक्त 51वें रहे शुभांकर

 पोर्टरश (आयरलैंड), 22 जुलाई (आईएएनएस)| भारत के शुभांकर शर्मा ने यहां आयोजित 148वीं ओपन चैम्पियनशिप में संयुक्त रूप से 51वां स्थान हासिल किया।

  किसी ओपन टूर्नामेंट में शुभांकर का अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। शुभांकर ने अंतिम होल पर 45 फुट की बर्डी लगाई और 68 स्कोर के साथ यह राउंड समाप्त किया। किसी एक राउंड में यह शुभांकर का सबसे अच्छा स्कोर है। शुभांकर ने कुल 3 ओवर 287 स्कोर हासिल किया।

अपने 23वें जन्मदिन पर शुभांकर ने 6 बर्डी लगाई। इनमें से तीन अंतिम 6 होल पर लगे। इसमें से एक बर्डी खतरनाक 16वें होल पर लगा, जिसे केलेमेटी नाम दिया गया है।

इसी के साथ शुभांकर ने 2018 ओपन (कार्नोस्टी) में हासिल किए गए अपने स्कोर की बराबरी कर ली है।

शुभांकर ने चार राउंड में 70, 72, 77 और 68 स्कोर बनाए।

आयरलैंड के शेन लॉरी ने सिक्स शॉट विन के साथ कार्लेट जग ट्राफी अपने नाम की।