गोल्फ : वुडलैंड ने जीता यूएस ओपन

पेबल बीच (केलिफोर्निया), 17 जून (आईएएनएस)| अमेरिका के गैरी वुडलैंड ने रविवार को पेबल बीच गोल्फ लिंक्स पर आयोजित 2019 यूएस ओपन खिताब जीत लिया है।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक यह वुडलैंड का पहला मेजर खिताब है।

वुडलैंड ने खिताबी जीत के बाद कहा, “मेरे लिए यह जीत खास है। पेबल बीच पर मिली इस सफलता से मैं अभिभूत हूं।”

यह लगातार पांचवां मौका है जब किसी अमेरिकी खिलाड़ी ने यूएस ओपन खिताब जीता है। इससे पहले, 2014 में जर्मनी के मार्टिन केमर ने एक विदेशी के तौर पर यह खिताब जीता था।

इस जीत में वुडलैंड ने 2000 के यूएस ओपन में टाइगर वुड्स द्वारा बनाए गए 12 अंडर 272 के रिकार्ड स्कोर को पीछे छोड़ा। वुडलैंड ने 13 अंडर स्कोर बनाया था।