गोल्फ : स्कॉटिश ओपन के तीसरे दिन शुभांकर का बेहतरीन प्रदर्शन

 नार्थ बेर्विक, 14 जुलाई (आईएएनएस)| भारत के उभरते हुए गोल्फ खिलाड़ी शुभांकर शर्मा ने यहां जारी स्कॉटिश ओपन के तीसरे दिन रविवार को खराब शुरुआत के बाद अच्छी वापसी करते हुए संयुक्त रूप से 50वां स्थान हासिल किया है।

  शुभांकर ने तीसरे दिन 67 का स्कोर किया।

आस्ट्रिया के बेर्नड वेइसर्बेगर ने अपने दूसरे दिन के प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए दो शॉट की बढ़त के साथ दिन का अंत किया। तीसरे दिन वह 65 के स्कोर के साथ पहला स्थान हासिल करने में सफल रहे।

शुभांकर ने हालांकि शुरुआत अच्छी नहीं की थी। वह शुरुआती दो होल पर ही बोगी खेल बैठे थे। शुभांकर ने इससे वापसी की और चौथे, पांचवें, 10वें, 12वें, 13वें, 15वें और 16वें होल पर बर्डी लगाई।

आखिरी होल काफी मुश्किल था और यहां शुभांकर बोगी खेल गए। तीन दिन के बाद शुभांकर का कुल स्कोर 204 है।

वेइसर्बेगर से दो शॉट पीछे दक्षिण अफ्रीका के एरिक वान रूयेन रहे। वेइसर्बेगर का तीन दिन के बाद कुल स्कोर 193 है।

भारत में इस टूर्नामेंट का आधिकारिक प्रसारण डीस्पोर्ट पर हो रहा है।