गोल्फ : स्कॉटिश ओपन के पहले दिन भारतीयों की धीमी शुरुआत

नई दिल्ली, 12 जुलाई (आईएएनएस)| भारत के गोल्फ खिलाड़ी शुभांकर शर्मा, एस.एस.पी चौरसिया और गगनजीत भुल्लर ने स्कॉटलैंड के उत्तरी बेर्विक के रेनेसां क्लब में खेले जा रहे स्कॉटिश ओपन के पहले दिन शुक्रवार को धीमी शुरुआत की।

  इन तीनों में चौरसिया ने अपेक्षाकृत अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने एक अंडर-70 का स्कोर किया और संयुक्त रूप से 93 वें स्थान पर रहे।

शुभांकर और भुल्लर संयुक्त रूप से 119वें स्थान पर रहे। इन दोनों ने छह ओवर का स्कोर किया।

चौरसिया ने दूसरे, पांचवें और 16वें होल पर तीन बर्डी लगाई। इसके अलावा दो बोगी भी उनके हिस्से आईं। शुभांकर ने दूसरे, आठवें और नौवें होल पर बोगी लगाईं। वहीं पांचवें, सातवें और 16वें होल पर बर्डी भी लगाईं।

भुल्लर ने दूसरे और तीसरे होल पर लगातार बोगी लगाई। इसके बाद वह सातवें होल पर ट्रिपल बोगी खेल गए। भुल्लर ने 14वें और 15वें होल पर दो बर्डी लगाई।

फ्रांस के रोमेन वाटेल, मैट कुचर, निनो बेर्तासियो और इडोआडरे मोलिनारी ने 63 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया।