गोवा के पूर्व सीएम ने दिल्ली चर्च को गिराए जाने के लिए भाजपा को ठहराया जिम्मेदार

पणजी, 28 जुलाई (आईएएनएस)। गोवा के विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री चर्चिल अलेमाओ ने बुधवार को इस महीने की शुरुआत में दिल्ली में लिटिल फ्लावर चर्च को आंशिक रूप से गिराने में मदद करने के लिए सत्तारूढ़ भाजपा की आलोचना की।

उन्होंने कहा, चर्च का निर्माण 2003 में शुरू हुआ और 2005 में पूरा हुआ। 2021 में, 15 से 16 साल बाद, चर्च को क्यों गिराया गया?

अलेमाओ ने विधानसभा में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत पर आरोप लगाते हुए कहा, आपकी केंद्र सरकार क्या कर रही थी? जब आपकी (गोवा) सरकार में हमारे समुदाय के 15 विधायक हैं, तो केवल एक विधायक ने बयान दिया है।

दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर इलाके में गिरजाघर को गिराना चुनावी राज्य गोवा में एक संवेदनशील मुद्दा बन गया है, जहां ईसाइयों की आबादी करीब 26 फीसदी है।

कांग्रेस और साथ ही राकांपा के एकमात्र विधायक अलेमाओ ने दिल्ली सरकार चलाने वाली आम आदमी पार्टी पर चर्च को गिराने से रोकने के लिए कुछ नहीं करने का आरोप लगाया है।

–आईएएनएस

एचके/एसजीके