गोवा के प्राइवेट अस्पतालों में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की कमी की निगरानी करेंगे नोडल अधिकारी

पणजी, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। गोवा स्वास्थ्य मंत्रालय ने संक्रमण में तेजी से वृद्धि के बीच निजी स्वास्थ्य सुविधाओं में रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की निगरानी के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किये जाएंगे।

राज्य के 23 निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों और स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की गई बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि, कोरोना महामारी के बढ़ते प्रसार को देखते हुए गोवा के निजी अस्पतालों में 223 और बेड्स की क्षमता बढ़ा दी थी।

राणे ने कहा, निजी क्षेत्र के अस्पतालों ने हमें अतिरिक्त बेड्स की क्षमता बढ़ाने का फैसला किया है। हमें निजी क्षेत्र से 223 और बेड्स मिल रहे हैं। इससे पहले, गोवा के निजी अस्पतालों में केवल 76 बेड कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए उपलब्ध थे।

राणे ने आगे कहा, स्थिति आज ऐसी है कि हमें चीजों पर सावधानीपूर्वक नजर रखने की जरूरत है।

स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के साथ एक विस्तृत बैठक की और राज्य में ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने के लिए कदम उठाये हैं।

–आईएएनएस

एचके/एएनएम