ग्रामीण भारत ने खुद को ओडीएफ घोषित कर दिया है : मोदी

 अहमदाबाद, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर ग्रामीण भारत ने खुद को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित कर दिया है।

 मोदी ने साबरमती रिवर फ्रंट पर अपने संबोधन में कहा, “आज ग्रामीण भारत और इसके गांवों ने खुद को ओडीएफ घोषित कर दिया है। यह खुद की प्रेरणा और जन भागीदारी के आधार पर चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान की सफलता की शक्ति है।”

मोदी ने यह घोषणा करते हुए कहा कि यह प्रेरक स्थल साबरमती इस सफलता का गवाह बन गया है।

उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार ने दो अक्टूबर, 2014 को स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण लांच किया था, जिसका लक्ष्य दो अक्टूबर, 2019 तक ओडीएफ भारत हासिल करना था।