घुटने में चोट के कारण डेल पोट्रो आस्ट्रेलियन ओपन से बाहर

मेलबर्न, 11 जनवरी (आईएएनएस)| अर्जेटीना के पुरुष टेनिस खिलाड़ी जुआन मार्टिन डेल पोट्रो ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन से नाम वापस ले लिया है। पूर्व अमेरिकी ओपन विजेता ने घुटने में चोट के कारण यह फैसला लिया। उन्हें यह चोट पिछले साल विबंलडन में लगी थी, लेकिन वह अभी तक इससे पूरी तरह से उबरे नहीं हैं।

आस्ट्रेलियन ओपन ने शनिवार को ट्वीट किया, “दो बार क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले मार्टिन ने आस्ट्रेलियन ओपन-2020 से नाम वापस ले लिया है, क्योंकि वह घुटने की चोट से अभी तक पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं।”

उन्होंने कहा, “आपको चोट से ठीक होने के लिए शुभकामनाएं। हमें उम्मीद है कि हम आपको जल्द ही आस्ट्रेलिया में देखेंगे।”

डेल पोट्रो ने 2009 और 2012 में आस्ट्रेलियन ओपन के अंतिम-8 में जगह बनाई थी। 2015 से उन्होंने सिर्फ एक बार इस टूर्नामेंट में कदम रखा है।

तीन बार के विजेता ग्रेट ब्रिटेन के एंडी मरे और जापान के केई निशिकोरी ने पहले ही आस्ट्रेलियन ओपन से नाम वापस ले लिया है।