घोड़ी पर सवार होकर पहुंची दुल्हन

जयपुर: शादियां तो आपने बहुत देखी होंगी, लेकिन राजस्थान के झुन्झुनू में हुई एक शादी खासा चर्चा का विषय बनी हुई है। इस शादी में दूल्हा नहीं बल्कि दुल्हन घोड़ी पर सवार होकर दूल्हे को लेने पहुंची। नीलम पेशे से आईओसीएल ऑफिसर है और वह अपनी शादी दूसरों से अलग करना चाहती थीं। इसलिए उन्होंने लाल रंग की शेरवानी और सिर पर पगड़ी पहनकर बिल्कुल दूल्हे की तरह बारात ले जाने का फैसला लिया। नीलम की सात बहने हैं।

क्या है मकसद?
नीलम ने कहा, मेरा परिवार ये संदेश देना चाहता था कि बेटे और बेटियों में कभी भी भेदभाव नहीं करना चाहिए और उनको बराबर के हक मुहैया कराना चाहिए। वैसे राजस्थान में ऐसा पहले भी होता रहा है जब शादी में दुल्हन घोड़े पर सवार होकर दूल्हे को लेनी गई हो। लड़की के दादा का मानना है कि ऐसा करके उन्होंने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का संदेश दिया है।