शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, साढ़े तीन लाख का माल बरामद

पिंपरी: पुणे समाचार 
चिंचवड़ पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 3 देशी पिस्टल, 6 गोलियां और 2बाइक सहित कुल 3 लाख 58 हजार का माल जब्त किया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम दत्ता विट्ठल आगलावे, विकास कदम और किरण दात्तात्रय येवले है। पुलिस को दत्ता और उसके साथियों के चिंचवड़ के चिंतामणि चौक में होने की खबर मिली थी। इसके आधार पर सहायक पुलिस निरीक्षक सतोष कांबले और उनकी टीम ने जाल बिछाकर गुरुवार रात 11 बजे के आसपास तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से 3 लाख 58 हजार का माल भी बरामद किया है।

इन्होंने दिया कार्रवाई को अंजाम
इस कारवाई को अपर पुलिस आयुक्त प्रदीप देशपांडे,परिमंडल 3 डीसीपी गणेश शिंदे, सहायक पुलिस आयुक्त पिंपरी विभाग सतीश पाटिल, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विठ्ठल कुबडे के मार्गदर्शन में  सहायक पुलिस आयुक्त सतीश कांबले, पुलिस नाइक सुधाकर आवताडे,ऋषिकेश पाटिल, विजयकुमार आखाडे, सिपाहीचंद्रकांत गडदे, देवा राऊत, पंकज भदाणे, अमोल माने,गोविंद डोके, सचिन वरपेकर और उनकी टीम ने अंजाम दिया।