चिदंबरम की गिरफ्तारी लोकतंत्र की दिनदहाड़े हत्या : कांग्रेस

नई दिल्ली, 22 अगस्त (आईएएनएस)| पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी के अगले दिन कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेस कर इसे ‘दिनदहाड़े लोकतंत्र की हत्या’ करार दिया। चिदंबरम का बचाव करते हुए कांग्रेस के मीडिया प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस गिरफ्तारी को एक ‘हताश सरकार’ द्वारा ‘बदला लेने वाली राजनीति’ का परिणाम बताया और इसके साथ ही ईडी और सीबीआई पर उनके ‘राजनीतिक आकाओं’ को खुश करने का आरोप लगाया।

सुरजेवाला ने आगे आरोप लगाया कि चिदंबरम की गिरफ्तारी देश में गहराते आर्थिक संकट से लोगों का ध्यान हटाने के लिए चली गई एक चाल है।

सुरजेवाला ने कहा कि चिदंबरम के यहां इस मामले के सिलसिले में पहले ही चार बार छापे मारे जा चुके हैं और चिदंबरम 20 से अधिक समनों पर पेश हो चुके हैं।

चिदंबरम पर लगाए गए आरोपों को झूठा बताते हुए कांग्रेस ने कहा, “2008 में हुई एक कथित अपराध के लिए 5 साल से अधिक की गई व्यर्थ जांच के बाद अधिकारी चिदंबरम के खिलाफ किसी भी स्पष्ट या सटीक आरोपों को साबित करने में असमर्थ रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा, “देश में हर किसी का मुंह बंद कराने के लिए वरिष्ठ राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।”

हालांकि एजेंसियों का मानना है कि उनके पास चिदंबरम के खिलाफ एक मजबूत मामला है और उन्हें चिदंबरम से पूछताछ करने की जरूरत है, जबकि कांग्रेस ने इस कदम को ‘बदला लेने वाला, चयनात्मक और दुर्भावनापूर्ण’ कहा।