चिली में कोरोना के 7525 नए मामले

सैंटियागो, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। चिली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को 7,525 नए कोविड-19 मामलों के बारे में जानकारी दी, जो इस सप्ताह दर्ज किया गया सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके साथ ही यहां कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,155,902 हो गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शनिवार को बताया कि दक्षिण अमेरिकी देश में 109 और लोगों की इस महामारी से मौत हो गई।

स्वास्थ्य मंत्री एनरिक पेरिस ने नए संक्रमण से बचने और परिवारों की देखभाल करने के लिए आत्म-देखभाल के उपायों को बनाए रखने का आग्रह किया।

चिली की सीमाएं अप्रैल से बंद हैं और पूरे सैंटियागो मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है।

–आईएएनएस

एसएस/आरएचए