चिली में कोविड-19 के औसत दैनिक मामलों में कमी

सेंटियागो, 28 जून (आईएएनएस)। चिली में बीते 7 दिनों में कोविड 19 के लगभग 4,500 औसतन दैनिक मामलें सामने आए है, जो मार्च के बाद से सबसे कम है। देश के स्वास्थ्य मंत्राालय ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्री एनरिक पेरिस ने कहा कि पिछले 24 घंटों में, 4,488 अन्य मामले दर्ज किए गए, जिससे कुल मामलों की कुछ संख्या बढ़कर 1,547,103 हो गई और इस दौरान 135 मौतें भी हुईं, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 32,298 हो गई।

पेरिस ने बताया कि पिछले सात दिनों में राष्ट्रीय स्तर पर मामलों में 26 प्रतिशत की कमी आई है और देश के सभी 16 क्षेत्रों में मामलों में कमी दर्ज की गई है।

चिली सरकार मंगलवार को सैंटियागो मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में 24 समुदायों में प्रतिबंध को हटा देगी। यह उन 10 नगर पालिकाओं के अतिरिक्त है जहां गुरुवार को प्रतिबंध को हटा दिया गया था।

–आईएएनएस

एमएसबी/आरएचए