चिली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 8,680 नए मामले

सैंटियागो, 29 मई (आईएएनएस)। चिली में शुक्रवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 8,680 नए मामले सामने आए, जो मार्च 2020 में यहां महामारी की शुरूआत के बाद से दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1,361,381 हो गए हैं। इसकी जनकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, लगातार दूसरे दिन 24 घंटे की अवधि में कोविड -19 के 8,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए। इस दौरान महामारी से 119 और मौतें हुईं, जिससे महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 28,928 हो गई।

कुछ 1,287,804 मरीज बीमारी से उबर चुके हैं, जबकि 43,793 मामले वर्तमान में सक्रिय हैं, जिसमें 3,067 मरीज गहन देखभाल इकाइयों में भर्ती हैं और 2,540 वेंटिलेटर पर हैं।

चिली के स्वास्थ्य मंत्री एनरिक पेरिस ने लगातार कोरोना मामलों में हो रही बढ़ोतरी पर चिंता व्यक्त की और कहा आत्म-देखभाल उपायों को बनाए रखना जरूरी है।

मंत्रालय के डेटा के अनुसार, दक्षिण अमेरिकी देश ने हाल के दिनों में नए प्रकोपों को देखा है, युवा लोगों और वयस्कों के अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद अभी तक इनका कोविड -19 के खिलाफ टीकाकरण नहीं किया गया है। हालांकि इसकी लक्षित आबादी के लगभग 50 प्रतिशत को टीका मिल चुका है।

–आईएएनएस

एसएस/आरएचए