चिली में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 7000 से ज्यादा नए मामले

सैंटियागो, 22 मई (आईएएनएस)। चिली के स्वास्थ्य मंत्री एनरिक पेरिस ने कहा कि देश में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन कोविड -19 के 7,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए। यहां बीते 24 घंटों में 7,614 संक्रमणों का पता चला है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय की दैनिक महामारी रिपोर्ट के अनुसार, नए मामलों ने मार्च 2020 में यहां प्रकोप की शुरूआत के बाद से देश में सक्रिय मामलों को 1,315,913 तक पहुंचा दिया।

चिली में बीते 24 घंटों में कोविड -19 से 121 लोगों की जाने चली गई, जिससे महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 28,290 हो गई।

गुरुवार को, मंत्रालय ने घोषणा की कि सोमवार से 13 शहरों में लॉकडाउन को हटा दिया जाएगा और अधिकारी कोविड -19 के 7,680 नए मामलों की रिपोर्ट करने के बावजूद, देश भर में महामारी प्रतिबंधों को धीरे-धीरे कम करना जारी रखेंगे।

–आईएएनएस

एसएस/आरएचए