चिलेनी के घुटनों की सर्जरी हुई, 6 महीने के लिए बाहर रहेंगे

नई दिल्ली, 4 सितम्बर (आईएएनएस)| इटली लीग की मौजूदा चैम्पियन जुवेंतस के कप्तान जॉर्जियो चिलेनी ने घुटनों की सर्जरी कराई है। इस सर्जरी के कारण चिलेनी अगले छह महीनों तक मैदान से बाहर रहेंगे। ‘गोल डॉट कॉम’ के अनुसार, चिलेनी को पिछले शुक्रवार को एक प्रशिक्षण सत्र में दाहिने घुटने में चोट लगी थी। इसके बाद, उन्हें इटली की टीम से भी बाहर किया गया।

आर्मेनिया और फिनलैंड के खिलाफ होने वाले यूरो 2020 क्वालीफायर के लिए चिलेनी की जगह लाजियो से खेलने वाले डिफेंडर फ्रांसेस्को एसरबी को टीम में जगह दी गई है।

जुवेंतस एफसी ने मंगलवार को एक बयान में कहा, “आज दोपहर को चिलेनी ने दाहिने घुटने की सर्जरी कराई। जुवेंतस क्लब चिकित्सक डॉ.तजौरौडिस की उपस्थिति में प्रोफेसर क्रिश्चियन फिंक द्वारा सर्जरी की गई और इसमें उन्हें सफलता मिली।”

जुवेंतस ने कहा, “चिलेनी करीब छह महीने में ठीक हो जाएंगे।”

चिलेनी 2005 में एएस रोमा से जुवेंतस में शामिल हुए थे। उन्होंने क्लब के लिए कुल 384 मैच खेले।