चीनी रेड क्रॉस सोसाइटी का 11वां राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित

 बीजिंग, 2 सितम्बर (आईएएनएस)| चीनी रेड क्रॉस सोसाइटी का 11वां राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन सोमवार को पेइचिंग में उद्घाटन हुआ जिसमें चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग जन वृहद भवन में सभी प्रतिनिधियों से मिले।

 शी रोड क्रॉस सोसाइटी के विकास के लिए नया योगदान देने को प्रोत्साहित भी किया। चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग, चीनी केंद्रीय सीपीसी कमेटी के सचिवालय के महासचिव वांग हुनिंग और चीनी उपराष्ट्रपति वांग छिशान सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया।

उद्घाटन समारोह में चीनी नेता स्वन छ्वनलान ने कहा कि चीनी रेड क्रॉस सोसाइटी के 10वें राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन के आयोजन के बाद रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यो में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हुई हैं। सोसाइटी पार्टी के नेतृत्व में कायम रहकर सही दिशा में आगे बढ़ेगा, सुधार व नवाचार को गहरा करेगा, अंतर्राष्ट्रीय सहायता देगा, गैर-सरकारी राजनयिक का विस्तार करेगा।

गौरतलब है कि उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता चीनी रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष छन जू ने की। रेड क्रॉस सोसाइटी की अंतर्राष्ट्रीय कमेटी के अध्यक्ष पीटर मुरेल ने वीडियो बधाई संदेश भेजा।