चीनी विदेशी मुद्रा भंडार मई में 31 खरब, 1 अरब यूएस डॉलर हुआ

बीजिंग, 10 जून (आईएएनएस)| चीनी राष्ट्रीय विदेशी मुद्रा प्रशासन ब्यूरो द्वारा 10 जून को जारी आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष मई के अंत तक चीन का विदेशी मुद्रा भंडार 31 खरब एक अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचा जो अप्रैल के अंत से 0.2 प्रतिशत अधिक रहा।

चीनी राष्ट्रीय विदेशी मुद्रा प्रशासन ब्यूरो के प्रवक्ता, मुख्य अर्थशास्त्री वांग छुन यिंग ने कहा कि मई में विश्व व्यापार संघर्ष बढ़ने और ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से हटने की अनिश्चितता जैसे तत्वों से बाजार के खतरे से बचने की भावना बढ़ रही है, अमेरिकी डॉलर इंडेक्स और ग्लोबल बॉन्ड इंडेक्स में वृद्धि हो रही है।

वांग छुन यिंग ने कहा कि इस वर्ष से चीन की कुल आर्थिक संचालन स्थिति स्थिर है और अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है। विदेशी मुद्रा बाजार में आपूर्ति और मांग का संतुलन हो रहा है। मुख्य चैनल में सीमा पार पूंजी प्रवाह स्थिर है। विदेशी मुद्रा भंडार का पैमाना स्थिरता से बढ़ रहा है।

(साभार चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)