चीन की मुख्य भूमि में कोविड का कोई नया मामला नहीं

बीजिंग, 25 फरवरी (आईएएनएस)। चीन की मुख्य भूमि में स्थानीय स्तर पर कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। देश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने गुरुवार को ये जानकारी दी।

आयोग ने कहा कि मुख्य भूमि से बाहर कोरोनावायरस के 7 नए मामलों की पुष्टि हुई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मुख्य भूमि से बाहर शंघाई में भी एक नया मामला सामने आया है जो अभी संदिग्ध है। इस बीमारी से संबंधित चीन में कोई नई मौत नहीं हुई है।

–आईएएनएस

एसकेपी