चीन के प्रवासी हाथी पारंपरिक हैबिटॉट में पहुंचे

बीजिंग, 9 अगस्त (आईएएनएस)। चीन के युन्नान प्रांत में 14 जंगली एशियाई हाथियों का झुंड अपने पारंपरिक हैबिटॉट की ओर बढ़ रहा है, अधिकारियों के अनुसार टस्कर्स के प्रवास की निगरानी कर रहे हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि रविवार रात करीब 8 बजे झुंड ने कृत्रिम मार्गदर्शन के साथ युआनजियांग नदी को पार किया।

बारिश के मौसम में जल स्तर बढ़ने के कारण झुंड मदद के बिना युआनजियांग नदी को पार नहीं कर सकता था।

अधिकारियों के अनुसार, झुंड की वापसी के रास्ते में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए और प्रयास किए जाएंगे।

युन्नान के जि़शुआंगबन्ना दाई स्वायत्त प्रान्त में एक प्रकृति आरक्षित में झुंड को अपने मूल निवास स्थान को छोड़े हुए लगभग 17 महीने हो चुके हैं।

जंगली एशियाई हाथी चीन में ए-लेवल राज्य संरक्षण में हैं।

मजबूत पर्यावरण और वन्यजीव संरक्षण प्रयासों के कारण, देश में इनकी आबादी लगभग 300 हो गई है, जो ज्यादातर युन्नान प्रांत में बिखरी हुई है।

–आईएएनएस

एमएसबी/आरजेएस