चीन के सेंट्रल बैंक ने बाजार में नकदी का प्रवाह बनाए रखने के लिए उठाए कदम

बीजिंग, 18 फरवरी (आईएएनएस)। चीन के सेंट्रल बैंक ने बाजार में नकदी (लिक्विडिटी) की बेहतर स्थिति बनाए रखने के लिए गुरुवार को खुले बाजार परिचालन (ओपन मार्केट ऑपरेशन) के जरिए वित्तीय प्रणाली में नकदी डालने के साथ अर्थव्यवस्था को सहारा दिया है।

न्यूज एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। द सेंट्रल बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना के अनुसार, कुल 200 अरब युआन (लगभग 31 अरब डॉलर) की राशि मध्यम अवधि की ऋण सुविधा (एमएलएफ) के माध्यम से बाजार में उतारी गई है।

2.95 प्रतिशत की ब्याज दर पर एक वर्ष में धनराशि देय होगी। केंद्रीय बैंक ने कहा कि ऑपरेशन में गुरुवार को देय एमएलएफ फंडों का रोलओवर भी शामिल है।

इस बीच, केंद्रीय बैंक ने 2.2 प्रतिशत की ब्याज दर पर सात-दिवसीय रिवर्स रेपो के माध्यम से बाजार में 20 अरब युआन की धनराशि डाली है।

केंद्रीय बैंक ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य बैंकिंग प्रणाली में उचित और पर्याप्त नकदी का प्रवाह बनाए रखना है।

चीन के केंद्रीय बैंक ने अपनी विवेकपूर्ण मौद्रिक नीति को उच्च गुणवत्ता वाले विकास की जरूरतों के लिए बेहतर रूप से अनुकूलित करने और वास्तविक अर्थव्यवस्था का समर्थन करने वाला बताया है। बैंक का कहना है कि वित्तीय सेवाओं की दक्षता पर अधिक ध्यान केंद्रित करने के लिए उनकी नीति अधिक लक्षित और लचीली व्यवस्था बनाने के वादे पर टिकी है।

–आईएएनएस

एकेके/एएनएम