चीन को समुद्री उत्पादों के निर्यात में कोरोना वायरस का असर नहीं

 कोच्चि, 13 फरवरी (आईएएनएस)| समुद्री उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एमपीईडीए) ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से देश के समुद्री खाद्य पदार्थो को चीन में निर्यात करने पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा। एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

 एमपीईडीए के अध्यक्ष के. एस. श्रीनिवास ने कहा कि लगभग 500 निर्यातक भारत से चीन को समुद्री भोजन का निर्यात कर रहे हैं और सामान्य तौर पर निर्यात करने वाले समुदाय ने सामान भेजने में कोरोना वायरस से संबंधित कोई मुद्दा नहीं उठाया है।

श्रीनिवास ने कहा, “अप्रैल-दिसंबर 2019 के दौरान चीन में कुल 2,42,218 टन समुद्री खाद्य पदार्थो का निर्यात हुआ, जिसकी कीमत 103.2 करोड़ अमेरिकी डॉलर थी। जबकि पिछले साल की समान अवधि में कुल 165,950 टन निर्यात किया गया, जिसकी कीमत 58.9 करोड़ अमेरिकी डॉलर रही।”

श्रीनिवास ने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए इंडिया इंटरनेशनल सीफूड शो (आईआईसीसी) 2020 के दौरान भी कोरोना वायरस प्रकोप ने चीन में झींगा की खपत को प्रभावित नहीं किया है।