चीन ने कोविड के चलते दूसरे देशों से आने वाली 487 उड़ानें रद्द की

बीजिंग, 15 मई (आईएएनएस)। चीन ने अब तक कोविड-19 के प्रसार के चलते दूसरे देशों से आने वाली 487 उड़ानें रद्द कर दी हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने चीन के नागरिक उड्डयन प्रशासन (सीएएसी) के एक अधिकारी हान गुआंगजू के हवाले से शुक्रवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि चीन के हवाई मार्ग वर्तमान में 52 देशों के साथ खुले हैं, और पिछले चार हफ्तों में इसने 223 यात्री उड़ानों सहित प्रत्येक सप्ताह बाहर से आने वाली 2,080 उड़ानों को संभाला है।

हान के अनुसार, बाहर से आने वाले कोविड -19 मामलों के जोखिमों से निपटने के लिए, सीएएसी ने सभी एयरलाइनों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि वे स्वास्थ्य कोड की जांच करें, विमानों पर आपातकालीन आइसोलेट क्षेत्र स्थापित करें और अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों के लिए यात्री क्षमता को सीमित करें।

हान ने कहा, सबसे ज्यादा जोखिम वाले कार्गो के लिए विशेष वितरण प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए।

–आईएएनएस

एचके/एएनएम