चीन ने शिनजियांग में ‘बंदी शिवर’ होने की बात को नकारा

 बीजिंग, 7 मई (आईएएनएस)| चीन ने शिनिजियांग क्षेत्र में ‘बंदी शिविरें’ चलाए जाने के अमेरिका के आरोप को नकार दिया है।

 सरकार के प्रवक्ता ने अमेरिका से चीन के घरेलू मामलों में दखल देना बंद करने के लिए कहा है।

सीएनएनएन के मुताबिक, सोमवार को प्रेस ब्रीफ के दौरान चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेंग शुआंग ने कहा कि शिनजियांग में बंदी शिविरों के होने की बात में कोई सच्चाई नहीं है और दावा किया कि मास कैम्प आतंकवाद से निपटने के लिए बनाए गए हैं।

उन्होंने कहा, “हम संबद्ध अमेरिकी शख्स से आग्रह करते हैं कि वे तथ्यों का सम्मान करें, शब्दों के इस्तेमाल और कामों में समझदारी दिखाएं और चीन के आंतरिक मामलों दखल देना बंद करें और हमारे बीच आपसी विश्वास और सहयोग को ईमानदारी से बढ़ावा दें।”

रक्षा मामलों के अमेरिकी सहायक सचिव रैंडाल श्रीवर ने तीन मई को कहा था कि उइगर जनजाति समुदाय के तीस लाख मुसलमानों को संभवत: चीन के सरकारी शिविरों में बंदी बनाकर रखा गया है, जिसके बाद चीन की यह प्रतिक्रिया सामने आई है।