चीन, ब्रिटेन ने तृतीय-पक्ष बाजार में सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए

बीजिंग, 19 जून (आईएएनएस)| 10वीं चीन-ब्रिटेन आर्थिक और वित्तीय वार्ता के दौरान चीनी राजकीय विकास और सुधार आयोग के उप प्रमुख निंग चिचे और ब्रिटिश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मंत्रालय के अधिकारी ग्राहम स्टुअर्ट ने 17 जून को तृतीय-पक्ष बाजार में सहयोग के ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। ब्रिटेन चीन के साथ तृतीय-पक्ष बाजार में सहयोग करने का एक और यूरोपीय देश बन गया है। चीन और ब्रिटेन बाजार के नियम के अनुसार तृतीय-पक्ष बाजार में बुनियादी संस्थापनों के निर्माण में सहयोग करेंगे।

निंग चिचे ने 18 जून को ब्रिटिश वित्त मंत्रालय के अधिकारी रॉबर्ट जेनरिक के साथ आर्थिक वृद्धि और सहयोग पर 7वीं चीन-ब्रिटेन मंत्री स्तरीय वार्ता की अध्यक्षता की। दोनों पक्षों ने मैक्रो आर्थिक स्थिति, तृतीय-पक्ष बाजार में सहयोग और वृद्धपन की रोकथाम जैसे मुद्दों पर गहन रूप से विचारों का आदान-प्रदान किया और व्यापक सहमति बनाई।

(साभार–चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)