चीन-भारत मीडिया शिखर मंच पेइचिंग में आयोजित

बीजिंग, 12 अगस्त (आईएएनएस)| चीन-भारत मीडिया शिखर मंच 12 अगस्त को पेइचिंग में आयोजित हुआ। चाइना मीडिया ग्रुप, जन दैनिक, चीनी अंतर्राष्ट्रीय टीवी स्टेशन, चीनी इंटरनेट न्यूज केंद्र, टाइम्स ऑफ इंडिया, अमर उजाला, हिंदुस्तान टाइम्स, विओन टीवी स्टेशन समेत चीन व भारत के मीडियाकर्मियों ने विचार-विमर्श किया कि जिम्मेदारी व कर्तव्य लेकर दोनों देशों के राजनीतिक व आर्थिक, रणनीतिक आपसी विश्वास को बढ़ाएं, संदेह को दूर करके जनता के बीच संपर्क को मजबूत करने में सहायता दें, नए मीडिया के माध्यम से दोनों देशों के आदान-प्रदान व सहयोग को बढ़ावा दें।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने कहा, “चीन व भारत दोनों पक्षों की मीडिया को आपसी समझ को मजबूत करके गहन रूप से आदान-प्रदान व सहयोग को मजबूत करना चाहिए। ताकि दोनों देशों की जनता के बीच मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान के लिए एक पुल की स्थापना की जा सके।”

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)