चीन में अब तक की सबसे बड़ी सैन्य परेड होगी

बीजिंग, 30 सितंबर (आईएएनएस)| हर साल की तरह इस साल भी चीन मंगलवार को अपनी सबसे बड़ी सैन्य परेड का आयोजन करने वाला है। यह आयोजन राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम का हिस्सा होगा। इसके साथ ही वहां की कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार के शासन को भी 70 साल पूरे हो जाएंगे। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, परेड तियानानमेन स्क्वायर में आयोजित की जाएगी। इसमें अधिकारी, जनता से चयनित सदस्य और 97 देशों के 188 सैन्य जवान शामिल होंगे।

राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय ने सूचना दी कि इस कार्यक्रम में 15,000 सैन्यकर्मी सहित सेना के 59 भिन्न तत्व हिस्सा लेंगे इसके साथ ही 580 सेना के हथियार व उपकरणों का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही 160 हवाई विमान भी आसमान में करतब दिखाएंगे।

पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने नए हथियारों के प्रदर्शन को लेकर खुशी जाहिर की है।

इस साल ऐसी उम्मीद है कि चीन डीएफ-41 बैलिस्टिक मिसाइल, दो अज्ञात हवाई विमान, डीआर-8 सुपरसोनिक ड्रोन का प्रदर्शन करने वाला है।