चीन में आंधी तूफान से 5 लोगों की मौत, 10 लापता

बीजिंग, 13 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत में भारी बारिश के बाद पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 10 अन्य लापता हैं। आपात प्रबंधन विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 10-11 जुलाई तक झिंझोउ में मूसलाधार बारिश हुई और शहर के ताइहुआई और यांतौ टाउनशिप में बाढ़ आ गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए।

रविवार को जिनचेंग शहर में 268 मिमी बारिश हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य लापता हो गए, जो एक सदी में हुई सबसे खराब बारिश है। इससे लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा है।

शांक्सी में इस साल के बाढ़ के मौसम की शुरूआत के बाद से बारिश का यह दौर सबसे भारी रहा है। प्रांतीय बाढ़ नियंत्रण और सूखा राहत मुख्यालय ने रविवार शाम 6 बजे से बाढ़ के लिए आपातकालीन प्रतिक्रिया सक्रिय कर दी है।

–आईएएनएस

एएसएन/एएनएम