चीन में 11 नए कोविड -19 मामले दर्ज हुए

बीजिंग, 29 नवंबर (आईएएनएस)। चीन की मुख्य भूमि में शनिवार को कोविड-19 के 11 नए मामले दर्ज किए गए। संक्रमण से ग्रसित सभी मरीज बाहर से आए हैं। नए आंकड़ों के साथ ही आयातित मामलों की संख्या 3,843 हो गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल हेल्थ कमिशन ने रविवार को अपनी दैनिक रिपोर्ट में कहा कि नए आयातित मामलों में से चार फुजियान में दर्ज किए गए, तीन शंघाई में और सिचुआन, युन्नान, शानक्सी और गांसु में एक-एक दर्ज किए गए।

कमिशन ने कहा कि रिकवरी के बाद अस्पतालों से कुल 3,589 आयातित मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, जबकि 254 मरीज अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं।

आयातित मामलों में अभी तक एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है।

–आईएएनएस

एमएनएस