चीन व्यापार समझौते के पहले चरण पर जल्द हो सकते हैं हस्ताक्षर : ट्रंप

वाशिंगटन, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि चीन व्यापार समझौते के पहले चरण पर तय समय से पहले हस्ताक्षर किए जा सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि उनका लक्ष्य अपने चीनी समकक्ष शी जिनपिंग से मिलना और अगले महीने चिली में होने वाले एपेक शिखर सम्मेलन में समझौते पर हस्ताक्षर करना है।

उन्होंने सोमवार को पत्रकारों से कहा, “हम चीन के साथ होने वाले सौदे के एक बहुत बड़े हिस्से पर तय समय से पहले हस्ताक्षर करने पर विचार कर रहे हैं, हम इसे पहला चरण कहेंगे, लेकिन यह बहुत बड़ा हिस्सा है।”

राष्ट्रपति ने कहा, “तो इस बारे में मैं कहूंगा, हम तय समय से थोड़ा आगे, शायद तय समय से बहुत आगे हैं।”

एफे न्यूज के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि दस्तावेज पर हस्ताक्षर संभवत: चिली में उनकी और शी की निर्धारित बैठक में हो सकते हैं।